उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, इन 5 जिलों में बारिश की आशंका
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है।
May 9, 2023, 10:32 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग बागेश्वर, पिथौरागढ़, और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश - बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है जबकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार से पर्वतीय इलाकों में भी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं,