उत्तराखंड में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड
Feb 14, 2025, 11:07 IST

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में फरवरी के पहले पखवाड़े में ही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है ।दोपहर में तेज धूप और शुष्क हवाओं से लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग ने राज्य में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है । लेकिन 16 और 17 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश के आसार हैं। उच्च हिमालय क्षेत्रों में चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।