उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी 

उत्तराखंड में फिर से एक बार मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों में एक बार फिर बारिश का अनुमान है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में फिर से एक बार मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों में एक बार फिर बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।14 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है।

 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 16 अप्रैल को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा।