उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, विभाग ने किया अलर्ट

 
Weather Rain Alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। इस हफ्ते प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। जहां एक ओर पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है तो वहीं मैदान में धूप खिली रह सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार जताए हैं। जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आएगी तो वहीं मैदानी इलाकों में भी पारा लुड़क सकता हैष पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में तापमान दो डिग्री तक कम हो सकता है।