उत्तराखंड में आज फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश
Feb 8, 2025, 11:05 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। दिन में चटख धूप खिलने से देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में दिन में तपिश महसूस की जा रही है। हालांकि, ठंडी हवाएं चलने से ठंड महसूस हो रही है
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है । जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।