उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
Nov 8, 2023, 09:19 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में दिवाली से पहले मौसम बदलने के आसार है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार 8 और 9 नवंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश -बर्फबारी भी हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश होने से इसका असर मैदानी शहरों में भी दिखा देगा। पहाड़ों में बारिश होने से मैदानी इलाक़ों में ठंड बढ़ सकती है।