उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। देर शाम केदारनाथ धाम लगभग 1 घंटे तक तेज बर्फबारी हुई। वहीं, शीतलहर चलने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

 

केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 4 और न्यूनतम पर माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। धाम में आए तीर्थयात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने अलाव की व्यवस्था की गई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार 9 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है।  जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।  पहाड़ों में बारिश होने से मैदानी इलाक़ों में ठंड बढ़ सकती है।