उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

लेकिन आज प्रदेशवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में अब भी औसत से कम कारिश हुई है।