उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी

 
Weather Rain Alert
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश औऱ बादल मंडराने से राहत है। लेकिन मैदानी जिलों में दोपहर के समय चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि हो रही है।  लोगों के लिये घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

 

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है,। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दून व आसपास में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं।