उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

 
Rain Breaking

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिन राजधानी देहरादून में करीब तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है।

 

 मौसम विभाग ने एक बार फिर से शुक्रवार को 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

 

यहां तेज आंधी और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की सभावना हैं । मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़के अवरुद्ध होने की चेतावनी भी जारी की है।