उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और हवाओं को लेकर येलो अलर्ट
Jun 11, 2025, 11:26 IST

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। दोपहर में सूरज के तल्ख तेवर लोगों के पसीने छूटा रहे हैं। लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
इसी बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को कुछ दिलों में बारिश तेज और हवाएं चने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि11 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही देहरादून, टिहरी रुद्रप्रयाग, पौडी और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।. मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवाएं और 30-40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार सेझोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.