उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा । मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा । मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है।  

शनिवार को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि, और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

वहीं मैदानी जिलों में कहीं कहीं झोंकेदार तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। रविवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश, बर्फबारी की संभावना है।