उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम,  इन जिलों में आज होगी बारिश

 
rain

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बरकरार है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम बदल सकता है। सोमवार को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे