उत्तराखंड में आज भी कहर बरपाएगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Jul 5, 2025, 12:45 IST

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने 5 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार हैं.