उत्तराखंड से किसकी खुलेगी किस्मत ? मोदी की टीम में शामिल हो सकते हैं दो सांसद

उत्तराखंड के लिहाज से बड़ी खबर मिल रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तराखंड से दो सांसदों को मंत्रीपद मिल सकता है। इसकी वजह है उत्तराखंड में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव को भी बताया जा रहा है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को बीच बड़ी खबर मिली है। खबर है कि अगले 24-48 घंटों में कैबिनेट में बदलाव हो सकता है।

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने 8 जुलाई तक की पहले से निर्धारित सभी बैठकें टाल दी हैं। साथ ही मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले संभावित मंत्रियों को दिल्ली आमंत्रित किया गया है।

उत्तराखंड के लिहाज से बड़ी खबर मिल रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तराखंड से दो सांसदों को मंत्रीपद मिल सकता है। इसकी वजह है उत्तराखंड में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव को भी बताया जा रहा है।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी मंत्रीपद मिल सकता है।

हालांकि नैनीताल सांसद अजय भट्ट का नाम भी मंत्रीपद को लेकर चल रहा है लेकिन इस लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर बताए जा रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि आखिरी वक्त में उत्तराखंड से सिर्फ एक सांसद को ही मंत्री बनाया जा सकता है।

आपको बता दें कि साल 2019 में सत्ता में आने के बाद से ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई विस्तार नहीं हुआ है। एनडीए से अकाली दल के अलग हो जाने के बाद मोदी सरकार में केवल बीजेपी के ही मंत्री हैं। राजनीतिक पंडितों ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि बिहार में अहम सहयोगी जदयू को मंत्रालय में प्रतिनिधि मिल सकता है। खबर है कि मार्च 2019 में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।