महिला फॉरेस्ट गार्ड 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने चकराता वन प्रभाग की फारेस्ट गार्ड व वन बीट अधिकारी कोटी किरन डिमरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट जानकारी के अनुसार वन पंचायत उभरेऊ के कुछ सदस्यों व सरपंच ने बीते 31
 

विजिलेंस टीम ने चकराता वन प्रभाग की फारेस्ट गार्ड व वन बीट अधिकारी कोटी किरन डिमरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

जानकारी के अनुसार वन पंचायत उभरेऊ के कुछ सदस्यों व सरपंच ने बीते 31 मार्च को एसपी विजिलेंस से को शिकायत की थी कि कि कालसी ब्लाक में वर्ष 2016-17 में चकराता वन प्रभाग (रिवर रेंज) में 1.88 लाख रुपये से वनीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था। यह कार्य वन पंचायत तृतीय उभरेऊ कालसी द्वारा कराया गया। जिसका भुगतान पीएनबी शाखा कोटी कालोनी के वन पंचायत के खाते में होना था। सचिव वन पंचायत व फारेस्ट गार्ड किरन डिमरी ने भुगतान के लिए चेक काटे गए।

आरोप है कि फारेस्ट गार्ड ने सरपंच से कहा कि अपने नाम के चेक से 50 हजार रुपये निकाल कर उसे दे दें। बातचीत के बाद ये सौदा 20 हजार में तय हो गया। इस शिकायत पर बुधवार को विजिलेंस टीम ने पीएनबी कोटी कालोनी में रंगे हाथ पकड़ लिया।