उत्तराखंड - इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, रहें सतर्क

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी पौड़ी रुद्रप्रयाग चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर की आशंका जताई गई है।

 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मुताबिक 7 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने का पूर्वानुमान है फिलहाल मानसून सामान्य चल रहा है 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।