उत्तराखंड - इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट,रहें सावधान

 
Weather Rain Alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर तेजी दिखानी शुरू कर दी है। कई जनपदों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है । जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 11, 12 और 13 सितम्बर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम सामान्य रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है

हल्द्वानी में पिछले कई घंटो से लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी उफान पर आ गई है। कलसिया और रकसिया नाले के आसपास भी खतरा मंडरा रहा है। वही भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

कठगोदाम पुलिस आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर नदियों के आसपास रहने वाले परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। प्रशासन की टीम भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

 

 

-