उत्तराखंड - अगले 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रहें सावधान
Sep 11, 2023, 10:27 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर तेजी दिखानी शुरू कर दी है। कई जनपदों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मौदानी इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।