उत्तराखंड में बदलेगा मौसम - इन 5 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट

 
LIGHTNING
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दोपहर में चटख धूप से तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक   पर्वतीय जिलों में आज एक बार फिर से मौसम बिगड़ सकता है । प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

 

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज एक बार फिर से मौसम बिगड़ सकता है मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून,  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में  हल्की बारिश होने की संभावना है।जबकि इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 मार्च तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा