उत्तराखंड में बारिश का कहर, इन जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Sep 16, 2025, 13:17 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। बीती रात देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने से कई दुकानें बह गई और कुछ होटलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने (मंगलवार) के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 16 सितबर को देहरादून , चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, देहरादून और पिथौरागढ़ में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने की घोषणा की गई है।