उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम - इन जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी

 
 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश  में आज भी  मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को राज्य के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

 

वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ और बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। जबकि 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।