उत्तराखंड में 3 दिन शीतलहर का येलो अलर्ट, 2 जिले हो सकते हैं ज्यादा प्रभावित

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम कड़ाके की ठंड सताने लगी है। सबसे ज्यादा असर फुटपाथ और सड़क किनारे रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिन, शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने मंगलवार से गुरुवार तक उत्तराखंड में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने की चेतावनी दी गई है।

लिहाजा लगातार कम हो रहे तापमान के चलते पहाड़ों में जल स्रोत बर्फ में तब्दील हो रहे हैं, जबकि उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से शीत लहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री से कम हो गया है जबकि ठंडे इलाकों में कई जगह या तापमान माइनस में पहुंच गया है ।