उत्तराखंड - इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, सावधान रहें

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को प्रदेश के 8 जिलों में आज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश बरसने के आसार हैं।

 

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 22 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश बारिश हो सकती है। जिसकों लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बाकी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है.