उत्तराखंड में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट,इन जिलों के लोग सावधान रहें

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के 6 जिलों में आज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश बरसने के आसार हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर सतर्कता बरने की अपील की है

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में गरज- चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने संभावना है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।