उत्तराखंड - इन पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, सावधान रहें
Aug 24, 2024, 11:51 IST
देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है। देहरादून में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में शनिवार को भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में दिन और रात के समय सतर्कता के साथ रहने की हिदायत दी गई है।