उत्तराखंड- मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में मंगलवार देर रात तिलक रोड़ में स्थित मिठाई और नमकीन की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

 

 

घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही घटना के समय कोई भी दूकान में मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।  प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किटहोना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।