अग्निवीर को लेकर देश में मचे उपद्रव के बीच सुभाष घई ने युवाओं से की ये अपील
सुभाष घई ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक पोस्ट करते हुए अपने अंदाज में कहा कि भारत का युवा आंदोलन स्वीकार करता है पर जनता की ट्रेन या बस जलाना नहीं।
Jun 21, 2022, 17:38 IST

बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई यों तो अपने काम से दुनिया भर में मशहूर हैं पर फिल्मी दुनिया के अलावा भी वह देश-दुनिया के मुद्दों पर भी नजर रखते हैं और जहां जरूरत महसूस होती है वहां पर अपनी राय भी देते हैं। हाल ही में सुभाष घई ने देश में आग की तरह फैलते अग्निपथ योजना मुद्दे पर हो रहे बवाल को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है।
सुभाष घई ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक पोस्ट करते हुए अपने अंदाज में कहा कि भारत का युवा आंदोलन स्वीकार करता है पर जनता की ट्रेन या बस जलाना नहीं।
हालंकि अग्निवीर को लेकर हालात बहुत नाजुक हैं, कई जगह लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रविवार को लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने बताया था कि अग्निपथ को लेकर भर्तियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में होनी हैं।