जानिए फेयरनस क्रीम के विज्ञापन पर क्या बोली अभिनेत्री यामी गौतम ?

एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का इस पर कहना है कि ऐसे उत्पादों का विज्ञापन करने में कोई हर्ज नहीं है बशर्ते वे किसी की भावनाओं को आहत नहीं करे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट हालांकि यामी ने कहा कि वह किसी
 

एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का इस पर कहना है कि ऐसे उत्पादों का विज्ञापन करने में कोई हर्ज नहीं है बशर्ते वे किसी की भावनाओं को आहत नहीं करे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हालांकि यामी ने कहा कि वह किसी और की विचारधारा के आधार पर अपने विज्ञापन का चुनाव नहीं करेंगी। यामी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि जब आप व्यक्तित्व और पसंद की बात करते हैं, यह मेरी जिंदगी है,  मेरा फैसला है.. मेरी साख पर सवाल क्यों ?  मैंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। मैं अपना करियर किसी और के निर्णय या विचारधारा पर नहीं चला सकती। मेरे पास अपना दिमाग है।

यामी ने कहा कि ब्रांड को अपने उत्पाद का विज्ञापन करने का अधिकार है, लेकिन आप यह नहीं दिखा सकते कि गोरा न होना कोई बुरी बात है। आप अपने ब्रांड का विज्ञापन कर सकते हैं लेकिन यह दिखाना ठीक नहीं है कि गोरा न होना परेशान या दुखी होने की वजह है।

गौरतलब है कि अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में गोरा बनाने वाले क्रीमों के विज्ञापन में नजर आने के कारण शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम जैसे अभिनेताओं की आलोचना की थी।

अभिनेत्री यामी गौताम की अगली फिल्म राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार 3’ है जो 12 मई को प्रदर्शित हो रही है।