अच्छी ख़बर |MBBS की 150 सीटों पर मिलेगा दाखिला

उत्तराखंड में अब लोगों को ना सिर्फ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी बल्कि सुरुरवर्ती इलाकों में चिकित्सा संसाधन भी उपलब्ध हो पाएंगे। साथ ही प्रदेश में चिकित्सकों का कमी से भी लोगों की मुश्किल आसान होगी। दरअसल एमसीआई की मान्यता के बाद दून मेडिकल कॉलेज में 2016-17 सत्र के लिए एमबीबीएस की 150 में छात्रों को
 

उत्तराखंड में अब लोगों को ना सिर्फ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी बल्कि सुरुरवर्ती इलाकों में चिकित्सा संसाधन भी उपलब्ध हो पाएंगे। साथ ही प्रदेश में चिकित्सकों का कमी से भी लोगों की मुश्किल आसान होगी। दरअसल एमसीआई की मान्यता के बाद दून मेडिकल कॉलेज में 2016-17 सत्र के लिए एमबीबीएस की 150 में छात्रों को दाखिला मिलेगा। जिससे ना सिर्फ प्रदेश के युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा बल्कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी।

150 सीटों पर होगा दाखिला | प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओम प्रकाश ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा अनुभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के शासनादेश दिनांक 08 जून, 2016 के द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को एमबीबीएस पाठ्यक्रम की कक्षाएं 150 सीटों के साथ शैक्षिक सत्र 2016-17 से शुरु करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

400 हुई सीटों की संख्या | वर्तमान में प्रदेश में राजकीय सैक्टर में एमबीबीएस की कुल 250 सीट एवं निजी सैक्टर में 250 सीट हैं। भारत सरकार द्वारा इस स्वीकृति के  बाद राजकीय सैक्टर में एमबीबीएस की कुल सीट 400 सीट हो जाएंगी। इसके साथ ही एम्स, ऋषिकेश में एमबीबीएस की 100 सीटें भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं।

बीएएमएस की 260 सीट | उन्होने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के शासनादेश दिनांक 04 मई, 2016 के माध्यम से ऋषिकुल, गुरूकुल परिसर (हरिद्वार) एवं मुख्य परिसर (देहरादून) उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बीएएमएस की 150 सीट एवं एमडी/एमएस गुरूकुल परिसर में 15 सीट, एमडी/एमएस ऋषिकुल परिसर में 39 सीट की स्वीकृति शैक्षिक सत्र 2016-17 से प्रदान की गई है। वर्तमान में राजकीय सैक्टर में बीएएमएस की 110 सीट एवं एम0डी0/एम0एस0 की 33 सीट है। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त इस स्वीकृति को सम्मिलित करते हुए प्रदेश के राजकीय सैक्टर में बीएएमएस की 260 सीट एवं एमडी/एमएस 87 सीट हो जायेगी।