अच्छी ख़बर | आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को साल में मिलेंगे 15 अवकाश

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए अच्छी ख़बर है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को अब साल में अधिकतम 15 अवकाश मिलेंगे। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 दिन एवं अधिकतम 15
 

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए अच्छी ख़बर है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को अब साल में अधिकतम 15 अवकाश मिलेंगे। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 दिन एवं अधिकतम 15 दिन का अवकाश मिलेगा। मुख्स्वीय सचिव ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। इन अवकाश को जिलाधिकारियों के स्वविवेकानुसार स्वीकृत किया जायेगा। इन अवकाश के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 05 तारीख को गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं बच्चों को दिया जाने वाला पुष्टाहार प्रत्येक दशा में सम्बन्धित तिथि को वितरण कराना सुनिश्चित करना होगा।