अच्छी ख़बर | अब मुफ्त में होगा पौने दो लाख रूपए तक का इलाज

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज शुभारंभ किया। राज्य नोडल अधिकारी एम.एस.बी.वाई. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के समस्त एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के लिए लागू की गयी है। इस योजना में अभी तक रू. 50,000 की सीमा तक निःशुल्क उपचार दिया जा रहा
 

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज शुभारंभ किया। राज्य नोडल अधिकारी एम.एस.बी.वाई. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के समस्त एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के लिए लागू की गयी है।

इस योजना में अभी तक रू. 50,000 की सीमा तक निःशुल्क उपचार दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर रू. 1,75,000 तक किया गया है। इस योजना में अब सामान्य बीमारी के लिए रू. 50,000 तथा गम्भीर बीमारी के लिए रू. 1,25,000 तक का उपचार निःशुल्क दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत 1206 सामान्य बीमारी तथा 459 गम्भीर बीमारियों में उपचार अस्पताल में भर्ती होने पर दिया जायेगा। उपचार के लिए सभी सरकारी अस्पताल एवं प्रसिद्ध प्राईवेट अस्पताल पंजीकृत है।