अच्छी ख़बर | एक मई से सस्ता होगा दिल्ली से हवाई सफर

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करना जल्द सस्ता हो जाएगा। नियामक एईआरए ने हवाईअड्डा परिचालक को एक मई से विकास शुल्क लगाना बंद करने को कहा है। वर्तमान में, आईजीआई हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रुपये विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए
 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करना जल्द सस्ता हो जाएगा। नियामक एईआरए ने हवाईअड्डा परिचालक को एक मई से विकास शुल्क लगाना बंद करने को कहा है। वर्तमान में, आईजीआई हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रुपये विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 600 रुपये है। विकास शुल्क के तौर पर प्रतिमाह 30 करोड़ रुपये के औसत संग्रह का हवाला देते हुए नियामक ने कहा कि कुल मंजूर विकास शुल्क राशि 3,415.35 करोड़ रुपये के 30 अप्रैल, 2016 तक वसूल होने की संभावना है।