अच्छी ख़बर | दून मेडिकल कॉलेज को मिली MCI की मान्यता

उत्तराखंड के युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना अब और आसान हो गया है। मेडिकल काउन्सिल आफ इंडिया ने दून मेडिकल कालेज को मान्यता दे दी है। एमसीआई की मान्यता मिलने के बाद दून मेडिकल कालेज को 150 सीटें मिल गई हैं। मान्यता मिलने के बाद प्रथम वर्ष में 150 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला शुरु
 

उत्तराखंड के युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना अब और आसान हो गया है। मेडिकल काउन्सिल आफ इंडिया ने दून मेडिकल कालेज को मान्यता दे दी है। एमसीआई की मान्यता मिलने के बाद दून मेडिकल कालेज को 150 सीटें मिल गई हैं। मान्यता मिलने के बाद प्रथम वर्ष में 150 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला शुरु हो सकेगा जिसमें से 127 सीटे उत्तराखंड के युवाओं के लिए होगी। लम्बे समय से दून मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी। दून और महिला अस्पताल को एकीकृत करने के बाद दून मेडिकल कालेज का स्वरुप अस्तित्व में आया। दून मेडिकल कालेज अस्तित्व में आने के बाद प्रदेश में सरकारी मेडिकल कालेजों की संख्या 3 हो गई है।