अच्छी खबर | हर महीने 100 टीवी चैनल्स देखने के लिए देने होंगे केवल 153 रुपये : TRAI

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) TRAI के आदेश के मुताबिक ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चुनाव करना होगा क्योंकि नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है। TRAI ने कहा है कि दर्शक 153 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति महीने खर्च करके 100 पे़ड या फ्री चैनल्स देख सकते हैं।
 

 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) TRAI  के आदेश के मुताबिक ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चुनाव करना होगा क्योंकि नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है। TRAI ने कहा है कि  दर्शक 153 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति महीने खर्च करके 100 पे़ड या फ्री चैनल्स देख सकते हैं।

TRAI के मुताबिक, बेस पैक में HD चैनल्स शामिल नहीं हैं। हालांकि, कुछ मीडिया एजेंसियों ने खबर दी है कि HD चैनल्स भी चुने जा सकते हैं। एक HD चैनल दो SD चैनल्स के बराबर होगा। ग्राहक अपने सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी ले सकते हैं।

TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को केवल उन्हीं चैनल्स के लिए चार्ज देना है, जो वे देखेंगे। एक चैनल के लिए न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये खर्च करने होंगे। चैनल्स अलग-अलग या बुके के रूप में चुने जा सकते हैं।

ग्राहक 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंदकुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दुविधाओं को दूर कर सकते हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/