स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को बड़ी सौगात

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने अपनी झोली खोलते हुए राज्य के उन परिवारों को अपना मुरीद बना लिया है जिनके परिवार आजदी के आंदोलन से ताल्लुक रखता है। दरअसल सरकार ने राज्य के स्वतंत्रा सेनानियों और उनके आश्रितों को बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड के अपर सचिव द्वारा जारी शासनादेश की सूचना सभी जिलाधिकारियों को
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने अपनी झोली खोलते हुए राज्य के उन परिवारों को अपना मुरीद बना लिया है जिनके परिवार आजदी के आंदोलन से ताल्लुक रखता है। दरअसल सरकार ने राज्य के स्वतंत्रा सेनानियों और उनके आश्रितों को बड़ी सौगात दी है।

उत्तराखंड के अपर सचिव द्वारा जारी शासनादेश  की सूचना सभी जिलाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। इसके मुताबिक स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों की पेंशन में सरकार ने इजाफा किया है।

अब उनकी पेंशन को बढ़ाकर इक्कीस हजार रूपए मासिक कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहले स्वतंत्रा सेनानियों को पेशंन 11 हजार रूपए मासिक मिलती थी।