27 साल की नौकरी में नहीं ली 1 भी दिन की छुट्टी, अब मिले 3.5 करोड़ रुपए
टेक्सास (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका के टैक्सास में फेमस बर्गर कंपनी, बर्गर किंग (Burger King) में काम करने वाले एक 54 साल के कर्मचारी ने अपने 27 साल के जॉब करियर में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली और बराबर अपनी नौकरी करता रहा।
गुडी बैग में कैंडी, पेन और एक स्टारबक्स कप जैसी छोट चीजों को रखने वाले शख्स का नाम केविन फोर्ड है। अब उसको इसका बड़ा ईनाम मिलने जा रहा है। रिटायरमेंट से पहले उसके लिए कंपनी और उसके सहकर्मियों की ओर से इस ईमानदारी से की गई नौकरी के लिए 3.48 करोड़ रुपए की क्राउडफंडिंग की गई जो उसको आने वाले दिनों में मिलने जा रही है, इसके बाद वो करोड़पति बन जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर शेयर किए गए केविन फोर्ड के वीडियो को कस्टमर्स और यूजर्स ने खूब सराहा है। साथ ही फोर्ड की बेटी की ओर से शुरू किए गए गोफंड मी कैंपेन में खुलकर डोनेशन दिया है। बेटी की ओर से शुरू किए इस फंड रेजिंग कैंपेन में डेविड स्पेड जैसी सेलिब्रिटीज ने भी डोनेशन दिया है।
क्राउड फंडिंग के जरिए एकत्र किए गए फंड की राशि $418,000 (3.48 करोड़ रुपए से ऊपर) है। उनकी बेटी का इस राशि को जुटाने का एक मकसद रिटायरमेंट के बाद टेक्सॉस में अपने नाती-पोते के साथ मिलाना और आगे का जीवन आसानी से बीताना है। केविन फोर्ड लास वेगास के रहने वाले हैं।
इस डोनेशन की राशि $27 निर्धारित की गई थी जोकि एक बड़े फंड के रूप में 3.48 करोड़ रुपए एकत्र हो गई है। यह सब कर्मचारी की सेवाओं से खुशी होने वालों की ओर से किया गया है। यह सब उन्होंने इसलिए भी किया है कि एक व्यक्ति 27 सालों तक बिना कोई ब्रेक लिए सेवा करता है तो उसको उसके डेडिकेशन के लिए सम्मान मिलना ही चाहिए। अब जब वो अपनी रिटायरमेंट के करीब हैं तो उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं है।