भारतीय स्टेट बैंक में बंपर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क पदों पर कुल 5008 भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - bank.sbi/careers या sbi.co.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है।

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क पदों पर कुल 5008 भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - bank.sbi/careers या sbi.co.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है।

 

 क्लर्क के 5008 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन एक प्रारंभिक परीक्षा आधार पर किया जाएगा जो अस्थाई रूप से नवंबर में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा जो दिसंबर 2022 / जनवरी 2023 (अस्थाई रूप से) में आयोजित की जाएगी। SBI क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा-

अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क-

सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी या डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

 

अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए।

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022: राज्यवार वैकेंसी विवरण

गुजरात – 353

कर्नाटक – 316

मध्य प्रदेश – 389

छत्तीसगढ़ – 92

पश्चिम बंगाल – 340

हिमाचल प्रदेश – 55

जम्मू और कश्मीर – 35

उत्तर प्रदेश – 631

उत्तराखंड – 120

हरियाणा – 5

पंजाब – 130

दिल्ली – 32

महाराष्ट्र – 747

राजस्थान – 284

असम – 258

पांडिचेरी – 7

सिक्किम – 26

ओडिशा – 170

तेलंगाना – 225

केरल – 270

तमिलनाडु – 355

लक्षद्वीप – 3

गोवा – 50

आंध्र प्रदेश – 15

मणिपुर – 28

मेघालय – 23

मिजोरम – 10

नागालैंड – 15

त्रिपुरा – 10

दमन और दीव – 4

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह – 10