भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय नौसेना एग्जिक्यूटिव ब्रांच (लॉजिस्टिक्स और एजुकेशन) में कुल 38 पदों पर नियुक्तियां करेगी। सभी पद परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां इंडियन नेवल एकेडमी एझिमला (केरल) में जनवरी -2019 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए होंगी। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय नौसेना एग्जिक्यूटिव ब्रांच (लॉजिस्टिक्स और एजुकेशन) में कुल 38 पदों पर नियुक्तियां करेगी। सभी पद परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां इंडियन नेवल एकेडमी एझिमला (केरल) में  जनवरी -2019 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए होंगी। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महिलाएं केवल एजुकेशन ब्रांच में आवेदन योग्य हैं।

चयन प्रक्रिया | नौसेना आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ई-मेल या एसएमएस द्वारा सूचित करेगा। एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन तक चलेगा, जो दो चरणों में होगा। पहले चरण में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन शामिल होगा। इसमें सफल रहे उम्मीदवार ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे। यह पहले दिन ही समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण में उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्टिंग, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू से गुजरना होगा। यह टेस्ट अंतिम चार दिनों में होगा। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा देना होगा। मेडिकल परीक्षा तीन से पांच दिनों तक चलेगी। एसएसबी द्वारा मेडिकली फिट होने की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा।

आवेदन के लिए नेवी की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर लॉगइन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)