सरकारी नौकरी | 320 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास को मौका
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cgept.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नीचे जानिए किन पदों पर भर्ती निकली है और उसके लिए क्या योग्यता आवश्यक है-
नाविक: 260 पद
यांत्रिक: 60 पद
कुल पदों की संख्या: 320
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- नाविक (जनरल ड्यूटी): 12वीं मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास होना चाहिए।
- यांत्रिक: 10वीं पास। इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 - 22 साल के बीच।
सैलरी नाविक जनरल ड्यूटी: बेसिक सैलरी 21,700 रुपए (लेवल-3) तय की गई है। इसके साथ ही महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं रहेगी।
सैलरी यांत्रिक: बेसिक सैलेरी 29,200 रुपए (वेतन स्तर 5) होगी। साथ में 6,200 रुपए महीने महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस: कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स: 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी, आधार कार्ड।
ऐसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं। भर्ती लिंक पर क्लिक करें। पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉग इन करें। फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करें। इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।