उत्तराखंड में हाय बेरोजगारी, पद 525 और आवेदन  करने वाले 1 लाख, 43 हजार से ज्यादा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सत्ता बागडोर सौंपी। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के साथ ही CM धामी ने रोजगार पर फोकस किया। अब प्रदेश में भर्तियां शुरू होने लगी है। लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 525 पदों के लिए 01 लाख, 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
 



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सत्ता बागडोर सौंपी। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के साथ ही CM धामी ने रोजगार पर फोकस किया। अब प्रदेश में भर्तियां शुरू होने लगी है। लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 525 पदों के लिए 01 लाख, 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

दरअसल, हील ही में पटवारी एवं लेखपाल के 525 पदों पर भर्ती आयी। लेकिन इस भर्ती में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए। भर्ती में 01 लाख, 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमे एक पद के लिए करीब 280 अभ्यर्थियों ने दावा किया है। आयोग के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतनी अधिक संख्या में युवाओं ने रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन किया है। इससे पहले वन आरक्षी के 1218 पदों के लिए 01 लाख, 56 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और करीब 98 हजार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी।

पटवारी एवं लेखपाल के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता स्नातक से ऊपर की है। आवेदन करने वालों में एमएससी, बीटेक, एमबीए पास करने वाले छात्र भी हैं।

बता दें कि, इन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05 अगस्त निर्धारित थी। 06 अगस्त से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन (UKSSSC) आयोग ने लगातार आवेदनों की स्क्रूटनी की, जो 12 अगस्त तक चली। आयोग के अनुसार, प्राप्त 01 लाख, 43 हजार से अधिक आवेदनों में से कितने पटवारी के लिए हैं और कितने लेखपाल के लिए, इसका अलग-अलग ब्योरा अगले एक-दो दिन में तैयार हो पाएगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के तहत 20 जून को पटवारी के 366 व लेखपाल के 159 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। पटवारी पद के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष व लेखपाल के लिए 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी। दोनों पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित है। आयोग की ओर से नवंबर 2021 में इस भर्ती की लिखित परीक्षा प्रस्तावित है।