ITBP में नौकरी का करने का मौका, शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से हेड कान्स्टेबल और कान्सटेबल के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 241 है, जिसमें हेड कान्स्टेबल के 60 और कान्सटेबल के 181 पद हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10+2 एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत त‍िब्‍बत सीमा पुल‍िस की ओर से हेड कान्‍स्‍टेबल और कान्‍सटेबल के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 241 है, जिसमें हेड कान्‍स्‍टेबल के 60 और कान्‍सटेबल के 181 पद हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10+2 एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास 10वी एवं इंस्टीट्यूशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतनमानः Head Constables: इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतन के तौर पर 25500 से 81100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे

Constables: चयनित आवेदकों को बतौर वेतन 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे

चयन प्रक्रियाः Head Constables और Constables के पदों पर चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्ष एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः Head Constables और Constables के पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे एवं इन पदों पर आवेदन करने के लिए recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

आवेदन शुरू होने की तिथिः 02 जनवरी, 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथिः 31 जनवरी, 2018

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहांक्लिक कर सकते हैंआपहमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं)