पुलिस में नौकरी का मौका, हेड कॉन्‍स्‍टेबल के 649 पदों पर निकली है भर्तियां

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के 649 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 28 दिसंबर से 27 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का विज्ञान और गणित विषय के
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्‍स्‍टेबल के 649 पदों पर भर्तियां निकाली है।

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 28 दिसंबर से 27 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का विज्ञान और गणित विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना जरूरी है। इसके अलावा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन  पदों पर अनारक्षित/EWS कैटगरी के लिए उम्मीदवारों की 01 जुलाई को न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित (ओबीसी, एसटी, एसटी, खिलाड़ी, विधवा और तलाकशुदा महिला, दिल्ली पुलिस, भूतपूर्व सैनिकों आदि) वर्गों के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट की घोषणा की गई है।

इन पदों पर आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और महिला श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इन पदों पर चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर ऑपरेशंस में टेस्ट ऑफ प्रोफिसिएन्सी शामिल हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost