नौकरी | त्योहारों से पहले Flipkart का बड़ा ऐलान- 50 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स अंगों और कस्टमर सपोर्ट विभाग में लगभग 50 हजार नई नौकरियां और निकाली हैं। बता दें कि यह भर्ती कंपनी ने त्योहारी मौसम और बिग बिलियन डे सेल्स से पहले निकाली है। फ्लिपकार्ट
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स अंगों और कस्टमर सपोर्ट विभाग में लगभग 50 हजार नई नौकरियां और निकाली हैं।

बता दें कि यह भर्ती कंपनी ने त्योहारी मौसम और बिग बिलियन डे सेल्स से पहले निकाली है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सेलर नेटवर्क के माध्यम से इनडायरेक्ट जॉब्स की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ सकती है, जो पिछले साल बढ़कर 6.5 लाख तक पहुंच गई थी।

डायरेक्टली इम्प्लॉयड कमीर् फ्लिपकार्ट विशमास्टर्स से लेकर वेयरहाउसेस, मदर हब्स और डिलीवसी हब्स में कर्मियों के रूप में पूरी सप्लाई चेन में फैले हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उन्हें नाजुक वस्तुओं को पकड़ने, पीओएस मशीनों, स्कैनरों, विभिन्न मोबाइल एप्स और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग समेत सप्लाई चेन के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित किया गया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost