नौकरी | 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, पोस्ट ऑफिस में निकली है नौकरियां, इतनी मिलेगी सैलेरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, पंजाब पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट ने ग्रामीण डाक सेवक के 851 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा। बता दें, EWS श्रेणी के लिए 51, OBC के लिए 153, SC
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, पंजाब पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट ने ग्रामीण डाक सेवक के 851 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

इन पदों में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा। बता दें, EWS श्रेणी के लिए 51, OBC के लिए 153,  SC के लिए  210 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए जनरल /OBC/ पुरुष EWS उम्मीदवारों को 100  रुपये फीस देनी होगी। वहीं  SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा 10वीं में उम्मीदवार के पास गणित और अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है। चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये महीना दिया जाएगा। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन करने की तारीख-   05 अगस्त 2019
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख-  04 सितंबर 2019
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की तारीख- 5 अगस्त  2019
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 4 सितंबर 2019

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost