INDIAN COAST GUARD में नौकरी का मौका, जानिए योग्यता और आवेदन का तरीका

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवदन अमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानि आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1997 से 31 जुलाई 2001 के बीच होना चाहिए। SC/ST वर्ग
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवदन अमंत्रित किए हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानि आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1997 से 31 जुलाई 2001 के बीच होना चाहिए। SC/ST वर्ग के आवेदकों को आयु में 5 साल और OBC वर्ग के छात्रों को आयु में 3 साल की छूट मिलेगी।

इन पदों के लिए योग्यता की अगर बात करें तो मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से बारहवीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। हालांकि SC/ST आवेदकों को अंकों में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले किसी भी खेल के खिलाड़ी को 5 फीसदी अंकों में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

इन पदों के लिए आवेदक http://www.joinindiancoastguard.gov.in/ पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकेंगे। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरु होगी और 31 जनवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/