मेट्रो में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु, 7 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी अवसर है। मुंबई मेट्रो में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक हजार से ज्यादा पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया
 

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी अवसर है। मुंबई मेट्रो में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक हजार से ज्यादा पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है।

इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 16 सितंबर को शुरु हो गई है औऱ आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 07 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • नॉन-एक्जीक्यूटिव- 1053 पद
  • स्टेशन मास्टर- 18 पद
  • स्टेशन कंट्रोलर- 120 पद
  • स्टेशन इंजीनियर- 136 पद
  • जूनियर इंजीनियर- 30 पद
  • ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- 12 पद
  • चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 06 पद
  • ट्रैफिक कंट्रोलर- 08 पद
  • जूनियर इंजीनियर (S&T)- 04 पद
  • सेफ्टी सुपरवाइजर-I- 01 पद
  • सेफ्टी सुपरवाइजर-II- 04 पद
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 30 पद
  • टेक्नीशियन-I- 75 पद
  • टेक्नीशियन-II- 278 पद
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 07 पद
  • सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 16 पद
  • टेक्नीशियन (सिविल)-I- 09 पद
  • टेक्नीशियन (सिविल)-II- 26 पद
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 03 पद
  • सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 06 पद
  • टेक्नीशियन (E एंड M)I- 05 पद
  • टेक्नीशियन (E एंड M)II- 11 पद
  • हेल्पर- 13 पद
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 18 पद
  • सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 36 पद
  • टेक्नीशियन (S और T) I- 42 पद
  • टेक्नीशियन (S और T) II- 97 पद
  • सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 04 पद
  • फाइनेंस असिस्टेंट- 02 पद
  • सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन)- 08 पद
  • कमर्शियल असिस्टेंट- 04 पद
  • स्टोर सुपरवाइजर- 02 पद
  • जूनियर इंजीनियर (स्टोर्स)- 08 पद
  • एचआर असिस्टेंट I- 01 पद
  • एचआर असिस्टेंट II- 04 पद

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 अक्टूबर तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पोस्ट के जरिए अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप मुंबई मेट्रो की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost