RPF में नौकरी का मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप नौकरी का तलाश में हैं तो आपके पास रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती होने का मौका है। आरपीएफ ने कॉन्स्टेबल के 798 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। आरपीएफ ने यह वेकन्सी 7 अलग-अलग ट्रेड के लिए निकाली है। इनमें Constable (Cobbler), Constable (Tailor), Constable (Gardener/Mali), Constable (Barber), Constable (Washer
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप नौकरी का तलाश में हैं तो आपके पास रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती होने का मौका है। आरपीएफ  ने कॉन्स्टेबल के 798 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।

आरपीएफ ने यह वेकन्सी 7 अलग-अलग ट्रेड के लिए निकाली है। इनमें Constable (Cobbler), Constable (Tailor), Constable (Gardener/Mali), Constable (Barber), Constable (Washer man), Constable (Sweeper / Safaiwala), Constable (Water Carrier) के पद हैं।

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। ऐप्लिकेशन फीस के रूप में सामान्य वर्ग के छात्रों को 500 रुपए और एससी, एसटी, महिला आवेदक, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने होंगे।

वहीं ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी से शुरु हो गए हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2019 है वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख 1 फरवरी 2019 है।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/