नए साल में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं पास से ग्रैजुएट के लिए मौका

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 2018 के पहले महीने में कई सरकारी नौकरियां आ रही हैं। ये जॉब ऑपरट्यूनिटीज दसवीं पास से लेकर ग्रैजुएट, बीटेक और बीएड तक के लिए है। दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 707 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं।इसमें 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 2018 के पहले महीने में कई सरकारी नौकरियां आ रही हैं। ये जॉब ऑपरट्यूनिटीज दसवीं पास से लेकर ग्रैजुएट, बीटेक और बीएड तक के लिए है।

दिल्ली पुलिस में  मल्टी टास्किंग स्टाफ के 707 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं।इसमें 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 16 जनवरी 2017..कैंडिडेट्स दिल्ली पुलिस की वेबसाइट: www.delhipolice.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में 876 वैकेंसी, CISF में 332 भर्तियां

संस्थान: केंद्रीय विद्यालय संगठन

पोस्ट का नाम: यूटीसी,  एलडीसी और लाइब्रेरियन

कुल पद: 876

योग्यता: पदों के मुताबिक अलग-अलग

लास्ट डेट: 11 जनवरी

वेबसाइट: www.kvsangathan.nic.in

संस्थान: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स

पद का नाम: कॉन्सटेबल

पदों की संख्या: 332

योग्यता: ग्रैजुएशुन

आखिरी तारीख: 11 जनवरी

वेबसाइट: www.cisfrectt.in

BMRC में बीटैक कैंडिडेट्स के लिए जॉब्स

संस्थान: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

पद का नाम: असिस्टेंट एग्जिक्युटिव

पदों की संख्या: 60

योग्यता: बीई/बीटेक

लास्ट डेट: 15 जनवरी

वेबसाइट: www.bmrc.co.in