SBI में 5000 क्लर्क पदों पर भर्ती, अब 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स के 5000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कैंडिडेट्स एसबीआई क्लर्क 2021 के लिए अब 20 मई 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स के 5000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कैंडिडेट्स एसबीआई क्लर्क 2021 के लिए अब 20 मई 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।


बता दें कि एसबीआई क्लर्क के 5000 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 यानी आज थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे 20 मई या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि एसबीआई में जूनियर एसोसिएट के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 से जारी है। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएश की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 20 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

बैंक ने आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है। इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तभी पूरा माना जाएगा जब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करेंगे। वहीं डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बिना ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि उम्मीदवार द्वारा चुने गए केंद्रों के अलावा भी एसबीआई कोई अन्य केंद्र आवंटित कर सकता है।

​​​​